Chat GPT का उपयोग करके लोन कैलकुलेटर कैसे बनाएं

Introduction

हेलो दोस्तों आज हम देखेंगे कैसे हम CHAT GPT टूल को उसे करके लोन कैलकुलेटर बना सकते हैं

लोन कैलकुलेटर बनाने के लिए हमें किसी भी कोडिंग नॉलेज की यहां पर जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम जो भी हेल्प लेंगे वह CHAT GPT से लेने वाले हैंमैं आपको बता दूं CHAT GPT क्या है CHAT GPT जो है एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है CHAT GPT  जिसके हम हेल्प लेंगे आप इसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं कोई भी कोड लिखवा सकते हैं कोई भी सवाल पूछ सकते हैं है एप्लीकेशन क्रिएट करवा सकते हैं वेबसाइट क्रिएट करवा सकते हैं किसी भी लैंग्वेज में अगर आपको कोई भी लैंग्वेज की नॉलेज नहीं है बस आपको उसकी प्रॉन्प्ट देना है प्रॉन्प्ट मतलब बताना है आपको क्या लिखवाना है क्या बनवाना है वह वैसे ही आपको बना कर दे देगा अगर कोई चीज आपको अच्छी भी नहीं लग रही है तो वह उसको चेंज भी करके दे देगा आपके अकॉर्डिंग!

लोन कैलकुलेटर क्या होता है?

जैसे कि आप सभी को पता है आज की डिजिटल दुनिया में अगर आप एक लोन कैलकुलेटर बनाकर अपनी वेबसाइट में लगाते हैं तो यूजर आकर अपनी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट यहां पर होने वाला है तो आज हम वही देखेंगे लोन कैलकुलेटर बनाकर आप कैसे अपनी वेबसाइट में एंबेड कर सकते हैं लोन कैलकुलेटर क्या करता है जो लोन की राशि है और उसका ब्याज दर और उसकी EMI को कैलकुलेट करता है इसको हम बनाने के बाद वेबसाइट में भी कैसे हमें इस कोड को एंबेड करना है हम यहां पर देखने वाले हैं

CHAT GPT इस्तेमाल करके लोन कैलकुलेटर कैसे बनाते हैं?

सबसे पहले आपको CHAT GPT जाना है उसे पर अकाउंट  बनाने के बाद आपको न्यू चैट क्रिएट करना है उसके बाद आपको CHAT GPT को बताना है आप किस लैंग्वेज में लोन कैलकुलेटर बनाना चाहते हैं आप python में बनवाना चाहते हैं या html में अगर आप html में बनवाना चाहते हैं तो आपको प्रॉन्प्ट टाइप करना है”CREATE  WORKING LOAN CALCULATOR IN HTML CODE“जैसी आप प्रॉन्प्ट टाइप करेंगे तो वह आपका जो कोड है उसको लिखना स्टार्ट कर देगा कोड लिखने के बाद अब आपको जरूरत है इस कोड को टेस्ट करने की अब हम इस कोड को कैसे टेस्ट कर सकते हैं उसके लिए हम एक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट का नामहै”onecompiler “वेबसाइट पर आने के बाद आपको जो HTML  कोड है वह HTML वालेस्पेस में और जो आपका CSS कोड है वह CSS वाले स्पेस में और जो आपकाJS  कोड है वह आपको JS वाले स्पेस में आपके यहां पर पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद आपको रन बटन पर क्लिक करना है जैसे आप रन करेंगे जो आपने कैलकुलेटर बनाया है वह आपको दिख जाएगा कि आपका कैलकुलेटर किस तरह से दिख रहा है वह देखने में अच्छा है या नहीं आप रन करके टेस्ट कर सकते हैं वह काम कर रहा है नहीं कर रहा है उसकी पूरी फंक्शनैलिटी चेक करने के बाद उसका इंटरफेस देखने के बाद अगर आपको कोई भी उसमें चेंज करना है जैसे कि आपको कोई बटन अच्छा नहीं लगा तो बटन चेंज करना है बैकग्राउंड कलर अच्छा नहीं है बैकग्राउंड कलर चेंज करना है या कोई एनीमेशन ऐड करना है या अगर वह अभी अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो आप चैट गुप्त को बता सकते हैं रीक्रिएट कर सकते अपने कोड को आप उसको प्रॉन्प्ट लिख सकते हैं बता सकते हैं कि मुझे यह अच्छा नहीं लग रहा है आप इसको फिर से रीक्रिएट कीजिए इसमें आपको यह चेंज कीजिए जैसे आप चैट गुप्त को बताएंगे तो  CHAT GPT आपको फिर से एक उसे कोड को अच्छे से बनकर आपके अकॉर्डिंग फिर से दे देगा दिन उसके बाद आपको फिर से यही रिपीट करना है आपको इस वेबसाइट पर आकर टेस्ट करना है जब आपको लगे आपका जो कैलकुलेटर है वह अच्छे से कम कर रहा है देखने में भी अच्छा हैआप उसे कोड को सेव कर लें  उसके बाद आपको एक वेबसाइट पर और जाना है इस वेबसाइट का नाम है”Live Preview   “यहां पर भी आपको कोड को वन बाय वन आपको उसके स्पेस की जगह पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है जैसी आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो जो तीनों कोड है वह एक कोड में एक एचटीएमएल सिंगल कोड में कन्वर्ट हो जाएगा उसके बाद आप इस कोड को आप अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं

HTML टूल को वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे लगाते हैं?

वर्डप्रेस में आपके बनाए हुए कैलकुलेटर के लगाने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस को लॉगिन करना है जिस भी पेज पर आप अपने कैलकुलेटर को लगाना चाहते हैं उसे पेज पर आने के बाद आपको कंटेनर बॉक्स पर क्लिक करके कंटेनर को लगा लेना है उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करना है HTML कोड को आपको ड्रैगन ड्राप करना है अपने कंटेनर के अंदर और वहां पर जो आपने कोड बनाया है जो आपने HTML कोड लिखवाया था CHAT GPT से सिंगल कोड जो आपको मिला थाउसको यहां पर पेस्ट करके आपको पब्लिश कर देना है आप देखेंगे आपने जो कैलकुलेटर बनाया है वह कैलकुलेटर आपकी वेबसाइट पर शो होने लगेगाअब यूजर आपकी वेबसाइट पर आकर कैलकुलेटर को उसे कर सकते हैं आई होप यह जो जानकारी मैंने आपको दिए या आपको अच्छे से समझ में आई है आप भी अब आप भी अपना जो लोन कैलकुलेटर है वह बना सकते हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top