Chat GPT का उपयोग करके इमेज एडिटर टूल कैसे बनाएं

Introduction

आज मैं आपको बताऊंगा CHAT GPT का उसे करके आप image editor टूल कैसे बना सकते हैंआज की डिजिटल दुनिया में इमेज एडिटर टूल का बहुत बड़ा महत्व है कई तरह की जरूरत के हिसाब से आप image editor टूल का उसे करते हैं जैसे ही किसी सोशल मीडिया की इमेज बनाना वेबसाइट के लिए इमेज बनाना या किसी एप्लीकेशन के लिए इमेज बनाना उसके लिए हमें जरूरत होती है यहां मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कैसे आप यहां पर CHAT GPT की मदद से एक image editor टूल बना सकते हैं

इमेज एडिटर टूल का महत्व

Image editor टूल का उसे का कई तरह से कर सकते हैं अगर आप फोटोग्राफर है ग्राफिक डिजाइनर है या फिर सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने में आप image editor टूल की हेल्प लेकर के अच्छी इमेज बना सकते हैं इमेज के साइज को आप छोटा बड़ा कर सकते हैं उसके कलर को आप चेंज कर सकते हैं या फिर उसको फ्लिप कर सकते हैं रोटेट कर सकते हैं image editor का  उपयोग करके हम काम एफर्ट में अच्छी इमेज को तैयार कर सकते हैं

आवश्यकताएं और तकनीकी स्टैक

Image editor टूल बनाने के लिए हम यहां पर उपयोग  करने वाले हैं CHAT GPT का अगर आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की नॉलेज है तो अच्छी बात है अगर आपको नॉलेज बिल्कुल भी नहीं है तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम यहां पर हेल्प लेने वाले हैं CHAT GPT की जिसकी हेल्प से हम यहां पर टूल  बनाएंगे जो हमारा पहला स्टेप होगा सबसे पहले हमें यह डिसाइड करना है हमें किस लैंग्वेज में यहां पर टूल बनाना है जो टूल्स बनते हैं वह HTML or  PYTHON Language में बनाए जाते हैं तो हम यहां पर  इस्तेमाल करेंगे HTML  Language का

इमेज एडिटर टूल के मुख्य फीचर्स

सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है आप अपनी image editor टूल में कौन-कौन से फंक्शंस ऐड करना चाहते हैंजिससे आप एक अच्छी इमेज बना सकते हैं या कोई भी यूजर आपको टूल  से एक अच्छी इमेज बन सकता है सबसे पहले जो इसमें ऑप्शन होगा

इमेज को क्रॉप करना-अगर आपको अपनी इमेज से किसी भी पार्ट को कट करना है तो उसके लिए हम यहां पर इमेज क्रॉप ऑप्शन का उसे करते हैं

इमेज का आकार बदलना- सेकंड ऑप्शन इसमें होगा इमेज के साइज को बदलनाआप इमेज की जो साइज है लेंथ और हाइट को आप इसमें चेंज कर सकते हैं

इमेज पर टेक्स्ट जोड़न- थर्ड ऑप्शन हो सकता है आप इमेज पर कोई भी टैक्स अपना मनपसंद टैक्स लिख सकते हैं फ़िल्टर लगाना- आप इसमें फिल्टर ऐड कर सकते हैं जिसकी हेल्प से आप अपनी इमेज का कलर चेंज कर सकते हैं फिल्टर लगाकर

इमेज रोटेट और फ्लिप करना-जो इसमें फिफ्थ ऑप्शन रख सकते हैं और रख सकते हैं आप इमेज को रोटी दिया फ्लिप करना आप इमेज को अपने अकॉर्डिंग किसी भी एंगल पर घूम सकते हैं

HTML/CSS & js के साथ इंटरफ़ेस बनाना

अब हम इसमें देखेंगे html,css and js  लैंग्वेज का  use करके कैसे एक अच्छा इंटरफेस बना सकते हैं हमें इंटरफेस पर यूजर फ्रेंडली बनाना पड़ेगा जिससे कोई भी यूजर आपका टूल को आसानी से use कर सके यहां पर टूल बनाने के लिए आपको आ जाना है CHAT GPT पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको न्यू चैट क्रिएट करना है और प्रॉन्प्ट टाइप करना है ” create working image editer tool in html code”  जैसी आप प्रॉन्प्ट टाइप करेंगे तो CHATGPT आपके कोड को लिखना स्टार्ट कर देगा कोड जनरेट होने के बाद हम कोर्ट कॉपी करेंगे अब हम इस कोड को टेस्ट करना है कि हमारा जो टूल है वह दिख कैसा रहा है उसके लिए हम इस्तेमाल करेंगे वेबसाइट का जहां पर हम अपने कोड को ऑनलाइन रन कर सकते हैं और देख सकते हैं अपनी टूल को आसानी से आपको कोड को वन बाय वन कॉपी करना है और इस वेबसाइट पर Onecompiler अपने कोड को पेस्ट करके रन बटन पर क्लिक करके हमें रन करना है जैसी आप रन करेंगे तो आप देखेंगे जो आपने टूल बनाया है आप उसके इंटरफेस को देख सकते हैं वह टूल कम कर रहा है नहीं कर रहा है उसकी फंक्शनैलिटी आप चेक कर सकते हैं अगर आपको टूल अच्छा लग रहा है तो आप इस कोड को उसे कर सकते हैं अगर आपको इसमें कोई भी चेंज करना है तो आप CHAT GPT पर जाकर उसे फिर से बता सकते हैं आपको उसका कलर चेंज करना है बटन चेंज करना है या फिर वह टूल ठीक से काम नहीं कर रहा है जैसी आप उसे commnd देंगे तो CHAT GPT उसे कोड को रीजेनरेट कर देगा दिन उसके बाद आपका जो फाइनल कोड है वह आपके पास होगा! मान लीजिए जो आपने टूल बनाया है वह टूल बनकर तैयार हो गया लेकिन अभी को आपको टूल USE कैसे करना है अपनी वेबसाइट में आपको कैसे लगाना है वह हम यहां पर देखने वाले हैं

सबसे पहले हम एक वेबसाइट पर चलेंगे Livepreview इस वेबसाइट का काम है इन तीनों कोड को सिंगल कोड में कन्वर्ट करना तो इस वेबसाइट पर चलने के बाद हम कोड को पेस्ट करेंगे वन बाय वन और अपना जो कोड है उसको सिंगल एचटीएमएल कोड में कन्वर्ट कर लेंगेअब हमें इस कोड को अपनी वेबसाइट में लगाना है

वर्डप्रेस में एचटीएमएल कोड को कैसे लगाते हैं

वेबसाइट में लगाने के लिए आपको अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करना हैजिस वेबसाइट में लगाना है उसके डैशबोर्ड में आ जाना है और जिस भी पेज पर आपको यह कोड लगाना है उसे पेज को ओपन करके आपको कंटेनर बॉक्स को सेलेक्ट करके ट्रैक कर लेना है दिन उसके बाद उसमें एचटीएमएल कोड आपको लगाने के बाद अपना कोड पेस्ट करके पब्लिश कर देना है बस आपका जो टूल है वहां लग चुका है कोई भी यूजर आप अब आपकी वेबसाइट पर आकरटूल को use कर सकता हैआशा करता हूं आपको यह ब्लॉक अच्छा लगा होगा आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आप इस ब्लॉक की हेल्प से एक इमेज एडिटर टूल बना सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top