Chat GPT का USE करके कलर पिकर tool कैसे बनाएं
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Chat GPT का इस्तेमाल करके आप Color Picker कैसे बना सकते हैं हम Color Picker को HTML code कोड में बनाने वाले हैं लेकिन उससे पहले देखेंगे हम Color Picker होता क्या है
Color Picker tool क्या है?
Color Picker एक ऐसा टूल होता है जहां से आप कोई भी किसी भी कलर को कस्टमाइज्ड करके उसका कोड कॉपी करके आप कहीं पर भी use कर सकते हैं अपने प्रोजेक्ट में इसका अपने प्रोजेक्ट के अकॉर्डिंगऔर उसका जो कोड है उसको आप अपने html में या किसी भी प्रोजेक्ट में आपसे use कर सकते हैं
Chat GPT के साथ कलर पिकर बनाना
Chat GPT से कलरस्पीकर बनाने के लिए हम सबसे पहले Chat GPT में लॉगिन कर लेंगे करेंगे लॉगिन के बाद हमें न्यू चैट क्रिएट करना है और वहां पर एक प्रॉन्प्ट टाइप करना है CREATE COLOR PICKER WROKING TOOL IN HTML अब हमने प्रॉन्प्ट में सब कुछ बता दिया है हमें किस तरह का कलर पिकर चाहिए जैसी आप इसको फ्रॉम टाइप करेंगे जो भी आप इसको कमान देंगे
यह उसे कमान के अकॉर्डिंग आपको HTML कोड प्रोवाइड करेगा HMTL कोड मिलने के बाद आपको कोड को कॉपी करना है उसके बाद हमें चलना है एक ऑनलाइन HTML कंपाइलर वेबसाइट पर इस वेबसाइट पर आने के बाद हमें अपने कोड को पेस्ट करके रन करना है यहां पर हम देख पाएंगे हमारा जो कलर पिकर टूल है वह किस तरह का लग रहा है उसमें कोई चेंज करने हैं नहीं करने हैं या फिर वह काम कर रहा है या नहीं कर रहा है अब आप यहां पर देख सकते हैं आपका जो कलर पिकर बना है वह आपके अकॉर्डिंग बना है या नहीं है बना है अगर इसमें आपको कोई भी चेंज करना हैआप फिर से Chat GPT पर जाकर Chat GPT को कमान दे सकते हैंजो भी आपको इसमें चेंज करने हैं जैसे कि आपको यूआई डिजाइन करना है कोई इसमें बटन ऐड करना है बैकग्राउंड कोई ऐड करना है आप सभी आप उसको प्रॉन्प्ट के अकॉर्डिंग बता सकते हैं Chat GPTआपको एक नया कोड जनरेट करके देगा दिन उसके बाद आप उसे फिर से ऑनलाइन वेबसाइट एचटीएमएल कंपाइलर पर जाकर आपको रन करके देख सकते हैं जब आपका कोड फाइनल हो जाएगा हम इसको वर्डप्रेस वेबसाइट में EMBED करेंगे
कोड कोवर्डप्रेस में लगाने के लिए
कोड कोवर्डप्रेस में लगाने के लिए आपको सिंपल वर्डप्रेस में लॉगिन कर लेना है और जिस भी पेज में आपको कोड को लगाना है वहां पर हमें सर्च करना है HTML,सर्च करने के बाद जो आपका कोड है उसे कोड को आपको पेस्ट कर देना है और पब्लिक कर देना है आप देखेंगे जो आपका कलर पिकर है वह आपकी वेबसाइट पर शो होने लगेगा जिससे यूजर आपकी वेबसाइट पर आकर इस कलर पिकर को USE कर सकता है
दोस्तों आज हमने देखा हम कैसे बिना किसी कोडिंग की नॉलेज के चैट गुप्त को use करके कलर पिकर जैसा टूल बना सकते हैं अगर आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है तो भी आप यहां चैट गुप्त को use करके कोई भी सिंपल टूल बना सकते हैं एचटीएमएल में अगर आपको नॉलेज नहीं है अगर आपके कोई भी सवाल है कोडिंग को लेकर तो भी आप चैट गुप्त से पूछ सकते हैं चैट गुप्त आपके सभी सवालों का जवाब यहां पर दे देगा i hope आपको यह ब्लॉक अच्छा लगा होगा