Chat GPT का उपयोग करके image size compressor tool कैसे बनाएं
Intoduction
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Chat GPT का उपयोग करके image size compressor
tool कैसे बनाएं
वह भी बिना किसी कोडिंग नॉलेज की सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है इमेज का जो साइज है उसको कंप्रेस करना क्यों जरूरी हैअगर आप हैवी साइज की इमेज वेबसाइट पर लगाते हैं वेबसाइट की जो स्पीड है वह कम हो जाती हैइसलिए हम वेबसाइट पर लाइट इमेज को उपयोग करते हैं जिससे वेबसाइट की जो स्पीड है वह बढ़ जाती है
Chat GPT क्या है?
हेलो सबसे पहले हम समझेंगे Chat GPT है Chat GPTएक लैंग्वेज मॉडल है जिससे आप इंसानी भाषा में बात कर सकते हैं उससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं आप उससे कोई भी सवाल पूछेंगे तो वह आपको जवाब देने में एक्सपर्ट है आप उससे कोई भी चीज बनवा सकते हैं कुछ भी लिखवा सकते हैं आप वेबसाइट क्रिएट करवा सकते हैं एप्लीकेशन क्रिएट करवा सकते हैं Chat GPT को Open AI कंपनी ने बनाया है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है
Image size compressor tool कैसे बनाएं
इमेज साइज कंप्रेशर टूल कैसे बनाएं सबसे पहले हमें यह डिसाइड करना है हमें अपनी टूल के अंदर कौन-कौन से फंक्शंस रखते हैं अगर हम कोई भी इमेज कंप्रेशर टूल बनाते हैं तो उसमें हमें क्या-क्या ऑप्शन रखते हैं उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें Chat GPT को बताना है हमें कौन-कौन से टूल के अंदर ऑप्शन चाहिए जैसी आप Chat GPT को बताएंगे हमें डाउनलोड का ऑप्शन चाहिए इमेज कंप्रेस साइज करने का ऑप्शन चाहिए इमेज अपलोड करने का ऑप्शन चाहिए तो वह उसी के आधार पर आपको टूल बनाकर दे देगा जैसे ही वह आपको टूल बना कर देगा आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना है क्या आप जो टूल है वह किस लैंग्वेज में बनवाना चाहते हैं लैंग्वेज कोई भी हो सकती है HTML हो सकती है Python लैंग्वेज हो सकती है किसी लैंग्वेज में आपअपने टूल को बनवाना चाहते हैं तो यहां पर जो हम उसे करेंगे वह करेंगे HTML CSS एंड JSअगर आपको कोडिंग की नॉलेज भी नहीं है तो भी Chat GPT आपके लिए टूल बनाकर दे देगा बस आपको वहां पर लिखना है आपको किस तरह का टोल चाहिए prompt” create image compression tools in html,js,css,without any api key” और Chat GPT उसी के आधार पर आपको कोड जनरेट कर देगा कोड जनरेट होने के बादआपको उसे कोड को कैसे RUN करना है अब हम वह देखेंगे
HTML टूल को कैसे रन करें ऑनलाइन
मान लीजिएअपने अपने टूल को HTML में बनवाया है तो वह आपको तीन कोड प्रोवाइड करेगा HTML,CSS, JS जैसे यह तीन कोड आपको मिल जाएंगे आपको इन तीनों कोड को कॉपी करना है और एक वेबसाइट पर जाना है onecompiler जहां पर हम इन तीनों कोड को पेस्ट करके रन करके देखेंगे हमारा जो टूल है जो हमने बनाया है वह कैसा लग रहा है तीनों कोड को आपके यहां पर वन बाय वन पेस्ट कर देना है अब आप देख सकते हैं आपका टूल कैसा दिख रहा है अगर आपको इसमें कोई भी चेंज करना है तो आप Chat GPT से कह सकते हैं मुझे इसमें यह चेंज करना है LIKE” Change Button & UI design, background colore etc”आप उसको बता सकते हैं दिन वह उसको आपको जो कोड है उसको रीजेनरेट करके आपको दे देगा और आप अपना मनपसंद जो टूल बना सकते हैं
WordPress वेबसाइट में टूल को कैसे लगते हैं
ओके टूल बनने के बाद अगर आप इस टूल को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक वेबसाइट पर और जाना होगा जिस वेबसाइट का नाम है Livepreview उसे वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीनों कोड को वन बाय वन पेस्ट करना है बेसिकली यह जो वेबसाइट हैयहhtml, css,js कंपाइलर वेबसाइट है वहां पर पेस्ट करने के बाद वहां पर डाउनलोड का बटन हैजिसको क्लिक करके आप तीनों कोड को onevकोड में कन्वर्ट कर सकते हैं जब इन तीनों कोड वन कोड में कन्वर्ट हो जाएंगे उसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करना है और जहां पर भी आपको इस टूल को लगाना है जिस भी पेज पर वहां पर जाना है कंटेनर को लगाना है कंटेनर को लगाने के बाद आपको एचटीएमएल सर्च करके एचटीएमएल कोड को लगा लेना है दिन उसके बाद इस कोड को आपको वहां पर पेस्ट करना है देन उसके बाद आपको पब्लिश कर देना है इतना करने के बाद आप देखेंगे आपने जो टूल बनाया है वह टूल आपके वर्ड प्रेस साइड में लग चुका हैआई होप आपको अच्छा लगा होगा यह जानकर कि आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज केचैट गुप्त टूल को उसे करकेआपकोई भी टूल बना सकते हैं और उसकी अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं